January 25, 2025 |

Anupriya Patel : अनुप्रिया पटेल ने कामगारों को इलेक्ट्रिक चाक मशीन व प्रमाण पत्र का किया वितरण

आत्म निर्भर भारत की श्रृंखला के क्रम में ‘चुनार बने’ आत्म निर्भर -अनुप्रिया पटेल

Sachchi Baten

 

  • चुनार के कार्यक्रम में मंच पर केंद्रीय उद्योग व वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल  का स्वागत । 
मीरजापुर (सच्ची बातें)ः  कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विपणन सेवा एवं सहयोग योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के शिल्प उद्योग में कार्य करने वाले शिल्पियों के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन शनिवार को चुनार के स्टेशन रोड स्थित एक मेरिज लान
में किया गया।
आयोजन का शुभांरम्भ बतौर  मुख्य अतिथि वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री भारत सरकार  अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उक्त  कार्यक्रम में रामशकल  सांसद राज्यसभा एवं विधायक रोहनिया सुनील पटेल, मेजर कृपा शंकर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्रीमती पटेल ने कामगारों के बीच इलेक्ट्रिक चाक तथा प्रमाण पत्र का वितरण किया।
कार्यक्रम में उद्योग, निर्यात, बैंकिंग, जीआई, ई-कामर्स, डिजिटल मार्केटिंग, जीएसटी एवं डिजाइन से जुड़े विषय  विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से हस्तशिल्पियों को जागरूक किया किया गया। उक्त कार्यक्रम में रेड पाटरी शिल्प से जुड़े एक सौ एक हस्तशिल्पियों को उन्नत टूलकिट (इलेक्ट्रिक चाक) वितरण भी किया मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष ने अपने संवोधन के दौरान स्टेशन रोड़ स्थित मृतप्राय राजकीय चीनी पात्र विकास के लगभग छह
बीघे  भूमि पर कामन फिसलिटी सेंटर खोले जाने का प्रस्ताव मुख्य अतिथि के समक्ष रखा । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि यह मेरी दिली तमन्ना है कि चुनार आत्म निर्भर भारत की श्रृखंला के क्रम मे आत्मनिर्भर बने। और यहा के उद्योग को वैश्विक पहचान मिले। इसके लिए यहाँ के उद्यमियों को भी आगे आना होगा।
इस दौरान क्षेत्रीय निदेशक लखनऊ विरेंद्र कुमार, सहायक निदेशक वाराणसी अब्दुल्ला, तकनीकी सहायक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव अपनादल अनील सिंह, मण्डल अध्यक्ष मेघनाथ, धनंजय सिंह, आलोक सिंह पटेल, बचाऊ लाल सेठ, नंदलाल केशरी, राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति आदि सहित भारी संख्या मे पादरी, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, रोहनिया विधायक डाक्टर सुनील सिंह पटेल, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा, राष्ट्रीय सचिव दिव्यांशु पटेल उर्फ दीपू पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल, राष्ट्रीय सचिव डा वीरेंद्र कुमार वर्मा, विनोद कुमार पटेल, किसान मंच प्रदेश अध्यक्ष वंश बहादुर पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल पर्शिया, प्रदेश महासचिव उमेश पटेल, व्यापार मंच प्रदेश सचिव कुलदीप पटेल, भाजपा महामंत्री हरि शंकर पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच कीर्ति केसरी, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश सचिव व्यापार मंच दुखरन सिंह, श्याम बली पटेल, गोविंद कुमार पटेल, महिला मंच जिला अध्यक्ष अनीता पटेल, उदय पटेल, शंकर सिंह चौहान,  धनंजय सिंह उपस्थित रहे।

Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

1 Comment
Leave A Reply

Your email address will not be published.