मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 10 से 14 सितंबर तक होगा टूर्नामेंट
– भारत- नेपाल मैत्री क्रिकेट कप के लिए उप कप्तान चुने गए थे आदेश
– अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेल चुके हैं आदेश
डॉ. राजू सिंह, अदलहाट, मिर्जापुर (सच्ची बातें)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित मेजर कप दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के लिए उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम में क्षेत्र के गरौड़ी निवासी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी आदेश पांडेय का चयन हुआ है। टूर्नामेंट का आयोजन 10 से 14 सितंबर के बीच होगा। वह प्राथमिक विद्यालय टेडुआ के प्रधानाध्यापक हैं।
भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके क्रिकेटर आदेश पांडेय के चयन की सूचना जैसे ही मंगलवार की रात्रि हुई, क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। आदेश फरवरी-2022 में नोएडा के स्टेडियम में संपन्न हुई अंतरराष्ट्रीय टी-10 दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भी बल्लेबाज के रूप में चयनित किए गए थे। इसमें भारत सहित श्रीलंका, नेपाल व बांग्लादेश की टीमों ने हिस्सा लिया था।
खेत में खूंटा गाड़ कर शौकिया क्रिकेट खेलने वाले 36 वर्षीय आदेश का लगातार शिखर पर पहुंचना ही अपने आप में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। दाएं हाथ के अच्छे बल्लेबाज के साथ आदेश मध्यम गति के तेज गेदबाज भी हैं।वर्ष-2000 से दिव्यांग क्रिकेट से जुड़कर उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम के सदस्य भी हैं।
23 वर्षों से क्रिकेट खेल रहे आदेश वर्ष 2000 से बतौर दिव्यांग क्रिकेट खेल रहे हैं। उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम के सदस्य आदेश 2009 में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर चयनित हुए थे।
इस कामयाबी पर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार, पूर्व प्राचार्य भवभूति मिश्रा, चन्द्रभूषण सिंह, प्रधान प्रदीप सिंह पटेल, राकेश सिंह, प्रदीप सिंह, प्रभु नरायण सिंह, धीरज सिंह, प्रियंका खन्ना, सीमा भारतीय, प्रेमांशु पाल, विमला देवी, आकाश उपाध्याय, सहित आदि ने बधाई दी है।