सांसद पकौड़ी कोल के बेटे जगप्रकाश ने अपने फेसबुक पेज पर भाभी रिंकी को टिकट के लिए दी बधाई
-पोस्ट के साथ अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के साथ एक फोटो भी शेयर की है
-फोटो में श्रीमती पटेल के साथ सांसद पकौड़ी कोल, विधायक रिंकी कोल तथा पकौड़ी के बेटे जगप्रकाश हैं
मिर्जापुर/सोनभद्र (सच्ची बातें)। अपना दल एस से राबर्ट्सगंज से टिकट को लेकर सांसद ससुर पकौड़ी कोल और विधायक बहू रिंकी कोल का मामला सुलझ गया लगता है। सांसद पकौड़ी के पुत्र और विधायक रिंकी के देवर जग प्रकाश कोल के फेसबुक पेज पर बुधवार को दिन में एक बजकर तीन मिनट पर जो पोस्ट हुई है, उससे यही स्पष्ट हो रहा है।
पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर की गई है। इसके फ्रेम में अपना दल एस अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सांसद पकौड़ी कोल, विधायक रिंकी कोल तथा जगप्रकाश कोल हैं। इस फोटो के माध्यम से परिवार में एकजुटता दर्शाई गई है।
जगप्रकाश कोल ने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है…
बता दें कि अपना दल एस द्वारा सात मई 2024 मंगलवार की शाम 5 बजकर 24 मिनट पर मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई। इसमें मिर्जापुर से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल तथा राबर्ट्सगंज से छानबे विधायक रिंकी कोल का नाम था।
इसके बाद रिंकी के परिवार में कोहराम मच गया। चर्चाओं के मुताबिक उन पर टिकट स्वीकार न करने का दबाव बनाया जा रहा था। मंगलवार की सुबह से ही मिर्जापुर और सोनभद्र दोनों जिलों में जितने मुंह, उतनी बातें होने लगीं। मीडिया में भी जमकर चर्चा हुई।
बुधवार की दोपहर 1 बजकर तीन मिनट पर जगप्रकाश कोल ने अपने फेसबुक पेज पर टिकट मिलने पर रिंकी को बधाई संदेश पोस्ट करके इस मामले का पटाक्षेप किया। टिकट की घोषणा के 19 घंटे बाद तक पकौड़ी और जगप्रकाश द्वारा कोई प्रतिक्रिया न दिए जाने के कारण कयासों को पंख लगे थे। अब सब सामान्य हो गया है।
अपना दल एस पहली ऐसी पार्टी बन गई है, जिसने अपने लिए एनडीए कोटे में मिली दोनों सीटों पर महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। यह भी एक रिकॉर्ड ही है। चुनावी इतिहास में इसका जिक्र अवश्य होगा।